Sunday, May 19, 2024
BREAKING
दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया कोट, सपने देखना छोड़ें: मुख्यमंत्री सरकार गिराने का षड़यंत्र माफ नहीं करेगी हिमाचल की जनता: आनंद शर्मा 10 साल से रेलवे लाइन का राग अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिलाई: मुख्यमंत्री सांसद चुनने के लिए 1910 केंद्रों में मतदान करेंगे कांगड़ा-चंबा के 15 लाख मतदाता भाजपा की सोच और भाषा संकुचित, देश और राज्‍यों में खींच रही लकीर: आनंद शर्मा जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में, धर्मशाला उपचुनाव के लिए 4 प्रत्याशी धनबल की बजाय जनबल के साथ खड़ी है जनता : सुनील शर्मा मनाली में युवती की हत्‍या करके बैग में किया पैक, युवक गिरफ्तार डराना छोड़, अपने वायदों का लेखाजोखा जनता के समक्ष रखे भाजपा और पीएम मोदी: आनंद शर्मा
 

जम्मू-कश्मीर सरकार ने रोकी श्रीनगर-धर्मशाला वोल्वो

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Sunday, June 05, 2016 18:08 PM IST

धर्मशाला,05 जून। हिमाचल के धर्मशाला शहर को श्रीनगर से जोडऩे वाली बहुप्रतिक्षित वोल्वो बस सेवा के सामने हरी झंडी मिलने से पहले ही कई स्पीड ब्रेकर आ गए हैं। पता चला है कि इस बस सेवा को जम्मू-कश्मीर सरकार ने इजाजत ही नहीं दी है। खासकर सुरक्षा करणों के चलते इस बस सेवा को शुरू करने में फिलहाल ब्रेक चुकी है। गौरतलब है कि अभी तक कश्मीर से सीधे किसी राज्य के लिए कोई भी सरकारी बस सेवा नहीं शुरू हो पाई है। इसका कारण कश्मीर में अक्सर होने वाले आतंकी हमले और अलगाववाद की आग का पूरी तरह से भड़का होना है। ऐसे में हिमाचल परिवहन निगम की बस को श्रीनगर तक चलाना किसी बड़े जोखिम से कम नहीं माना जा रहा था। ऐसे में जम्मू-कश्मीर सरकार से सुरक्षा संबंधि क्लेयरेंस लिए बना बस को अफसरों के काफिले के साथ श्रीनगर लेकर पहुंचे परिवहन मंत्री जीएस बाली को वहां की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा झटका दिया है।


इस बसे को धर्मशाला से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे श्रीनगर के लिए रवाना किया गया था। जब यह बस शनिवार को श्रीनगर पहुंची तो जम्मू व कश्मीर सरकार ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर बस सेवा को मंजूरी देने से मना कर दिया। बस को आज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मंसूर अहमद मीर ने हरी झंडी दिखानी थी। जीएस बाली अब वापस लौट रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को प्रदेश सरकार की ओर से बस चलाने का पत्र दे दिया है। अब यह जम्मू-कश्मीर सरकार पर निर्भर है कि इस बस सेवा को इजाजत दी जाए या नहीं।

VIDEO POST

View All Videos
X