Sunday, May 19, 2024
BREAKING
10 साल से रेलवे लाइन का राग अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिलाई: मुख्यमंत्री सांसद चुनने के लिए 1910 केंद्रों में मतदान करेंगे कांगड़ा-चंबा के 15 लाख मतदाता भाजपा की सोच और भाषा संकुचित, देश और राज्‍यों में खींच रही लकीर: आनंद शर्मा जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में, धर्मशाला उपचुनाव के लिए 4 प्रत्याशी धनबल की बजाय जनबल के साथ खड़ी है जनता : सुनील शर्मा मनाली में युवती की हत्‍या करके बैग में किया पैक, युवक गिरफ्तार डराना छोड़, अपने वायदों का लेखाजोखा जनता के समक्ष रखे भाजपा और पीएम मोदी: आनंद शर्मा सरकार ने गोपालकों की धनराशि बढ़ाकर 1200 रुपये की, गठित होगी टास्‍क फोर्स: सीएम भटियात में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा का जोरदार स्वागत, उमड़ा जन सैलाब
 

मनाली: पैराग्लाइडिंग की दरें तय, नो सौ व 12 सौ में होगी उड़ान

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Wednesday, June 01, 2016 23:06 PM IST

मनाली, 01 जून। जिला स्तरीय रेगुलेटरी कमेटी ने मनाली के निकटवर्ती पर्यटक स्थलों सोलंगनाला और मढ़ी में पैराग्लाइडिंग की दरें निर्धारित कर दी हैं। बुधवार को उपायुक्त हंसराज चौहान की अध्यक्षता में हुई इस कमेटी की बैठक में पैराग्लाइडिंग एसोसिएषन के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ये दरें तय की गईं।


उपायुक्त ने बताया कि देष-विदेष के पर्यटकों की सुविधा और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय रेगुलेटरी कमेटी ने सोलंगनाला और मढ़ी में केवल चिह्नित स्थलों पर ही पैराग्लाइडिंग की अनुमति प्रदान की है।


उन्होंने बताया कि सोलंगनाला में कम दूरी की फ्लाइट की दर 900 रुपये और मढ़ी में 1200 रुपये निर्धारित की गई है। सोलंगनाला में फातरू से की जाने वाली लंबी दूरी की फ्लाइट की दर रोपवे के किराए सहित 3000 रुपये रहेगी।


उपायुक्त ने सभी पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों को निर्देष दिए हैं कि वे पर्यटकों की सूचना के लिए निर्धारित स्थानों पर बोर्ड लगाकर इन दरों को प्रदर्शित करें। उन्होंने उड़ान भरने और उतरने के लिए चिह्नित स्थानों पर सफाई और सभी सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित दरों से अधिक पैसा वसूलने वालों और सफाई की उचित व्यवस्था न करने वाले पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


रेगुलेटरी कमेटी की बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी रतन गौतम, नग्गर के बीएमओ डा. पलजोर, अन्य अधिकारी और पैराग्लाइडिंग एसोसिएषन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

VIDEO POST

View All Videos
X