Thursday, January 09, 2025
BREAKING
नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए गठित होगी स्पेशल टास्क फोर्स साइबर अपराध पर सीएम चिंतित, 11,892 मामलों में हुई 114.94 करोड़ की धोखाधड़ी एचपीटीडीसी का कार्यालय धर्मशाला स्‍थानांतरित करने पर विचार कर रही सरकार: सुक्‍खू पर्यटन अधोसंरचना निर्माण व सुदृढ़ीकरण पर खर्च होंगे 2415 करोड़ रुपयेः मुख्यमंत्री स्टाफ नर्स के 28 और मेडिकल लैबोरटरी टैक्निशियन के 25 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती मुख्यमंत्री ने विंटर कार्निवाल में भाग लिया, 7 फूड वैन को झंडी दिखाई कांग्रेस सरकार ने दो वर्ष में 31 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां निकाली: अवस्थी चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा का भ्रमण करने रवाना हुए 22 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट नए साल में भी नौकरियां छीनने का काम कर रही सुक्‍खू सरकार: जयराम ठाकुर  दृष्टिबाधित बच्चों की पेंशन 4 हजार रुपये की, डॉ. मनमोहन सिंह के नाम से पहचाना जाएगा हिप्पा
 

77 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 फरवरी को

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Monday, February 12, 2024 20:36 PM IST
77 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 फरवरी को

सोलन, 12 फरवरी। मैसर्ज़ इन्डोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटिड में 24 पदों, मैसर्ज़ इनोवा कैपटैब में 33 पदों तथा मुथूट माईक्रोफिन लिमिटिड में 20 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 फरवरी, 2024 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आई.टी.आई, बी.फार्मा, एम.फार्मा, बी.एस.सी, एम.एस.सी, केमिकल इंजीनियरिंग, आई.टी.आई इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन तथा आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि कुल 77 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 फरवरी, 2024 को मॉडल कैरियर सेंटर बद्दी में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल  EEMIs पर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को  EEMIs पर candidate Login Tab  के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी  Registration Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

संदीप ठाकुर ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 98169-28706 तथा 70186-01250 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

VIDEO POST

View All Videos
X