Sunday, May 19, 2024
BREAKING
दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया कोट, सपने देखना छोड़ें: मुख्यमंत्री सरकार गिराने का षड़यंत्र माफ नहीं करेगी हिमाचल की जनता: आनंद शर्मा 10 साल से रेलवे लाइन का राग अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिलाई: मुख्यमंत्री सांसद चुनने के लिए 1910 केंद्रों में मतदान करेंगे कांगड़ा-चंबा के 15 लाख मतदाता भाजपा की सोच और भाषा संकुचित, देश और राज्‍यों में खींच रही लकीर: आनंद शर्मा जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में, धर्मशाला उपचुनाव के लिए 4 प्रत्याशी धनबल की बजाय जनबल के साथ खड़ी है जनता : सुनील शर्मा मनाली में युवती की हत्‍या करके बैग में किया पैक, युवक गिरफ्तार डराना छोड़, अपने वायदों का लेखाजोखा जनता के समक्ष रखे भाजपा और पीएम मोदी: आनंद शर्मा
 

सोते समय मोमबत्‍ती बुझाना भूला परिवार, आग से मासूम जिंदा जला, पिता गंभीर

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Tuesday, March 05, 2024 20:31 PM IST
सोते समय मोमबत्‍ती बुझाना भूला परिवार, आग से मासूम जिंदा जला, पिता गंभीर

नालागढ़(सोलन),05 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ के तहत आने वाले दभोटा गांव में सोते समय मोमबत्‍ती ना बुझाने के कारण एक घर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को गांव के एक घर में लगी आग में तीन साल का मासूम बालक जिंदा जल गया और उसके पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्‍हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। जबकि बच्‍चे की मां को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है।

 

बताया जा रहा है कि दभोटा का सतनाम सिंह अपनी पत्नी पूजा व 3 वर्षीय बेटे के साथ घर में सो रहा था। परिवार के अन्य सदस्य भी दूसरे कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक धमाका हुआ और देखते ही देखते घर में आग फैल गई। घर के सदस्य कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने पूरे घर में फैल गई। आग का पता चलते ही परिवार के कई सदस्‍य समय रहते बाहर निकल गए, मगर सतनाम, उनकी पत्नी व तीन वर्षीय बेटा विहान आग की लपटों में घिर गए और बुरी तरह झुलस गए।

 

हादसे शिकार बना मासूम

इस हादसे में झुलसे पिता व बच्चे को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्‍हें पीजीआई रैफर कर दिया गया। पीजीआई ले जाते समय मासूम विहान ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि पिता अभी भी पीजीआई में उपचाराधीन हैं। मां को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

 

बताया जा रहा है कि गांव में लाइट चली गई थी, जिसके चलते घर में मोमबत्ती जला कर फ्रिज पर रखी गई थी। इस बीच सोते समय परिवार के सदस्‍य मोमबत्ती बुझाना भूल गए, जिससे सामान में आग लग गई और उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करे छानबीन शुरू कर दी है।

VIDEO POST

View All Videos
X